
सिद्धार्थनगरमन्निजोत चौराहे से आर्केस्ट्रा देखकर वापस लौट रहे थे कार सवार पांच युवक।कार मे सवार पांच युवकों में से एक की हुई मौत और एक की हालत गंभीर बाकि लोगों को आई हल्की-फुल्की चोटें।घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद किया गया बस्ती मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर।भवानीगंज थाना क्षेत्र के बयारा गांव के निवासी बताए जा रहे पांचों युवक।डुमरियागंज थाना क्षेत्र के नेबुआ मोड़ के पास की है घटना।न्यूज़.सिद्धार्थ नगर