मवाना- ग्राम भोडूपुर विधान सभा क्षेत्र हस्तिनापुर में पिछड़ा, दलित,अल्पसंख्यक (पीडीए) की चौपाल का कार्यक्रम सपा जिला अध्यक्ष चौधरी विपीन की अध्‍यक्षता में हुआ। जिसका संचालन सचिन गुर्जर विधान सभा अध्यक्ष ने किया। चौपाल कार्यक्रम में बोलते हुए प्रभु दयाल बाल्मीकि पूर्व विधायक हस्तिनापुर ने कहा कि आज प्रदेश में आए दिन लूट हत्या बलात्कार चरम सीमा पर है व्यापारियों का उत्पीडन हो रहा है। आज प्रदेश में किसानों के गन्ने का मूल्य नहीं बढाया जा रहा है किसान परेशान है, छात्र परेशान है, नौजवान परेशान है, नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा है। महिलाओं की छेडछाड की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अयोध्या में दलित बेटी के साथ जो घाटना घटी है, उसके प्रति सरकार ने आज तक कोई निर्णय नहीं लिया है। महाकुंभ में सैकड़ो लोग मर चुके हैं जिनका आंकडा सरकार छुपा रही है। समाजवादी पार्टी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आह्वान पर गांव गांव जाकर प्रदेश में पीडीए चौपाल लगाकर छात्रों,नौजवानों को भारतीय जनता पार्टी के काले कारनामो की जानकारी देगे. प्रभु दयाल वाल्मिकी ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को अपने गांव गांव में पीड़ीए चौपाल लगाकर किसान और मजदूरों को संगठित करना है पीडीए चौपाल में मुख्य रूप से निर्मित यादव प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी सतपाल यादव मास्टर कृष्णपाल यादव, मास्टर सादाब अख्तर मोहम्मद मुरलिन घाड़ा, अयामी घाड़ा, तोहिद घाड़ा, असलम कुरेशी, सुदेश पाल प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी नईम मलिक, रईस आजम मलिक,हुमायूं सिद्दीकी, अरशद प्रधान मालक सिंह प्रधान ओमपाल गुर्जर अंसारी गुलफाम चौधरी इंतजार आदि मौजूद रहे।

वीडियो देखें👇

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!