जैन इंटरनेशनल स्कूल हस्तिनापुर में किया अनुवनल फ़नसन का आयोजन जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री हस्तिनापुर विधान सभा अध्यक्ष प्रभुदयाल वाल्मीकि और अतिथि नगरपालिका मवाना अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक एवं डॉक्टर एमडी शर्मा एवं हस्तिनापुर थाना अध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा एवं उनके साथी गण मौजूद रहे और जैन इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य एवं नगीन ग्रुप के चेयरमैन सालविक कुमार एवं सभी स्टॉप मौजूद रहे और सभी विद्यार्थियों के माता ओर पिता सभी मौजूद रहे एवं सभी अतिथि को समान चीन देकर सम्मानित किया जिसमे सभी विद्यार्थियों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी पहली प्रस्तुति भगवान गणेश सभी ने अपनी छोटी-छोटी प्रस्तुति दी और अतिथि गणों ने मां सरस्वती का दीप प्रचलित कर कार्यकर्म को आगे बढ़ाया नागिन ग्रुप के चेयरमैन सालविक कुमार का कहना है कि हम चाहते हैं कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ नई-नई एक्टिविटी जानने का भी मौका मिले जिससे बच्चों में और पढ़ाई के प्रति रुचि हो सभी पार्टिसिपेट करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया और सम्मानित सर्टिफिकेट दिया गया

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!