राजेश पुत्र स्व० प्रीतम निवासी ऐदलपुर खेड़ा मेरे ग्राम ऐदलपुर खेड़ा में मैन सड़क तिराहे से चरण सिंह के खेत से लेकर अम्बेडकर भवन तक कुछ दबंग औरतो ने सड़क पर कुड़ी व गोबर के उपले पाथकर कब्जा कर रखा है। ऐसी स्थिति से कभी भी झगड़ा उपद्रव वाहन दुर्घटना हो सकती है। जब भी कभी किसी की गाड़ी मोटरसाईकिल या साईकिल या पैदल बचने पर इनके उपले पर किसी व्यक्ति के पैर या गाड़ी के पहिये चढ़ जाने से उपले फुट जाते हैं तो ये औरते गंदी – गंदी गाली गलोच कर गाली देकर माहौल खराब करती है जिससे शांति भंग होती है इनके घर समझाने पर इनके परिवार वाले भी मारपीट करने को आते हैं। इन औरतो को कब्जा करने से मना करने पर प्रार्थी को झुठे केस में फंसाने की भी धमकी देती है। श्रीमान जी से निवेदन है कि जनहित में सड़क पर से अति शिघ्र कब्जा हटवाकर कानूनी कार्यवाही करने की कृप्या करें व प्रार्थी की सुरक्षा भी करें।

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!