संवाददाता अमित मिश्रा

अमेठी।

फिट इंडिया खेल सप्ताह के अंतर्गत इंदिरा गांधी नर्सिंग कॉलेज में आयोजित खेल प्रतियोगिता का गुरुवार को भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर मेधावी छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की सीईओ शर्मिला राय चौधरी ने दीप प्रज्वलन कर की। इस मौके पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और एकांकी नाटकों ने सभी का मन मोह लिया।

सीईओ शर्मिला राय चौधरी ने कहा कि खेल न केवल स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं बल्कि समाज में खेल भावना का विकास कर सकारात्मक संदेश देते हैं। प्रतियोगिता के विजयी छात्रों को उन्होंने मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

सीएफओ एस.के. जैन ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करना एक उपलब्धि है, लेकिन इसके लिए निष्ठा और परिश्रम अत्यंत आवश्यक हैं।

इस दौरान प्राचार्य डॉ. रमेश एस. और उप-प्राचार्य गोमती ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में एसजीएमटी के एडमिन मैनेजर सुरेश सिंह राजपूत, पैरामेडिकल कॉलेज के उप-प्राचार्य एस.डी. सिंह, शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनुश्री श्रीवास्तव और सुप्रिया ने संयुक्त रूप से किया।

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!