लोकेशन रायबरेली
संवाददाता श्रवण कुमार
स्लग _महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सलोन प्रशासन के द्वारा विख्यात श्री झारखंडेश्वर मंदिर का निरीक्षण एंकर _रायबरेली कल महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जहां एक तरफ रायबरेली की जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है तो वही रायबरेली के सलोन तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मटका ग्राम सभा में स्थित श्री झारखंडेश्वर मंदिर का आज सी ओ सलोन प्रदीप कुमार, एसडीएम चंद्रप्रकाश गौतम सलोन, सलोन अध्यक्ष नगर पंचायत चंद्रशेखर रस्तोगी वह समस्त अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया।वहीं इस दौरान मंदिर के पुजारी से बात करते हुए अधिकारियों ने स्पष्ट रूप में बताया कि लगभग 50000 लोगों की भीड़ हर साल यहां एकत्रित होती है मेले का आयोजन भी कराया जाता है विशाल भंडारा भी कराया जाता है और तो ओर दूर दराज से श्रद्धालु प्रख्यात श्री झारखंडेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए वह शिवरात्रि के महापर्व पर जलाभिषेक करने के लिए आते हैं। वहीं शिवरात्रि के पर्व पर हर शिवालयों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी और साथ ही साथ अराजक तत्वों पर पैनी नजर भी रखी जाएगी।फिलहाल महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर रायबरेली का पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क दिखाई दे रहा है।
बाइट _ SDM सलोन चंद्र प्रकाश गौतमबाइट _ चंद्रशेखर रस्तोगी सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष