
हस्तिनापुर : हस्तिनापुर सी ब्लॉक में सरकारी शराब का ठेका खुलने जा रहा ता जिसमें वहां की जनता ने ठेका खोलने को मना किया ओर उसका विरोध करने लगे वहां की जनता एवं सर्व समाज के लोगों ने विरोध किया और कहा यहां पर आबादी वाली जगहा हैं जो कि महिलाओं और बच्चों का आना जाना लगा रहता हैं ठेका खोलने वाली जगहों के कुछ दूरी पर हिंदू एवं सिख समाज और आर्य समाज के मंदिर हैं जिससे अगर शराब का ठेका खुल गया तो वहां पर पूजन ओर गुरूद्वारा में आने वाली सभी जनता के मार्ग में विरोध पैदा होगा और पढ़ने वालों बच्चों पर भी आने जाने में दिक्कत होगी क्योंकि शराब का ठेका खुलने वाली जगह की कुछ दूरी पर विद्यालय ओर कोचिंग सेंटर है जिसके कारण कई महिलाओं और बच्चों के साथ आने वाले समय में कोई भी दुर्घटना ओर हानि हो सकती है जिसके विषय में वहां के सर्व समाज ने ठेका ना खुलने को लेकर उपजिलाधिकारी महोदय जनपद मेरठ को ओर थाना अध्यक्ष हस्तिनापुर को लिखित ज्ञापन दिया और बस्ती में शराब का ठेका ना खोलने की मांग की
वीडियो देखें 👇