मामला जानसठ तहसील क्षेत्र से है एक ग्रामीण ने तहरीर देकर बताया वह अपने निज निवास स्थान से गांव तिलोरा जा रहा था रास्ते में कुछ बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया उससे पैसे छीने और गंभीर रूप से मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित के कुल में ज्यादा चोट होने के कारण उसे जानसठ स्वास्थ्य केंद्र से की जगह से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया प्रार्थी की तरफ से थाना जानसठ में तहरीर दर्ज कराई गई है पीड़ित के साथ पहुंचे किसान नेता ने ऐसी घटना की निंदा की है और जल्द पुलिस से अपराधियों को पकड़ सजा दिलवाने की मांग की है