बुधवार शाम को हस्तिनापुर थानाक्षेत्र के ग्राम लतीफपुर में आधा दर्जन हमलावरों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या के मामले में जेल से छुटकर आए परमजीत उर्फ गुल्ला की हत्या कर दी गई थी जबकि उसके अन्य साथी गुरमुख को भी कमर के नीचे गोली लगी थी, परमजीत की हत्या के बाद मृतक के भाई साजन सिंह की तहरीर पर हस्तिनापुर थाने पर बुधवार को ही सात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जबकि एक नामजद को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, गुरुवार दोपहर बाद परिजन और ग्रामीण सैंकड़ों की संख्या में हस्तिनापुर थाने के सामने पहुंच गए और मुख्य हाइवे पर जाम लगा दिया तथा बाकी बचे हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए जाम लगा रहे लोगों को थाना प्रभारी हस्तिनापुर रामप्रकाश शर्मा ने समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नहीं माने जिसके बाद सूचना पर सीओ मवाना अभिषेक पटेल सर्किल के बाकी तीनों थानों मवाना, फलावदा, बहसूमा की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए धरना देकर बैठे परिजनों की पुलिस से तीखी नोंकझोंक भी हुई परिजनों का कहना है कि जब तक बाकी हत्यारोपी जेल नहीं जाते हम धरने पर से नहीं उठेंगे समाचार भेजे जाने तक थाना हस्तिनापुर के सामने परिवार का धरना चल रहा था वहीं पुलिस मानमनव्वल में जुटी हुई थी।