हैवानियत

जम्मू- कश्मीर के 28 लोगों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। इसमें दो विदेशी, दो स्थानीय लोग और अन्य पर्यटक हैं। कई पर्यटक घायल हैं। यह वारदात मंगलबार को दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई।आधुनिक हथियारों से लैस आतंकी पहलगाम से छह किलोमीटर बैसरन पहुंचे। यह काफी ऊंचाई पर स्थित एक बड़ा घास का मैदान है, जिसे मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। हमले की जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े संगठन टी आरएफ ने ली है। हमले की शिकार एक महिला ने बताया कि आतंकियों ने नाम पूछ-पूछकर गोली मारी। चेवस और लाचार लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।हमले के बाद सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो वायरल हो गए। एक वीडियो में महिला स्थानीय लोगों से पति को बचाने की गुहार लगाती दिख राही है, जिनको आतंकियों ने गोली मार दी थी। हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर वापस लौट आए हैं। देखा मरे या नहींः प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि मैदान में पहुंचे आतंकियों ने लोगों को चुन-चुन कर करीब से गोली मारी। लोग भागने लगे तो आतंकियों ने दौड़ा-दौड़ा कर मारना शुरू कर दिया। आतंकी गोली मारने के बाद ये भी देख रहे थे कि लोग मरे हैं या नहीं। उनकी संख्या चार-पांच बताई जा रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट और पीड़ितों के अनुसार आतंकी सेना और पुलिस की वर्दी में आए थे।

… तुम्हें नहीं मारूंगा, जाओ जाकर मोदी को बता दो

शिवमोगा। मेरे पति को मार दिया, मुझे भी मार दो। उनमें से एक आतकी ने कहा- मैं तुम्हें नहीं मारूंगा। जाओ जाकर मोदी को बता दी। यह आपबीती है आतंकी हमले में मारे गए कर्नाटक के व्यवसायी 47 वर्षीय मंजूनाथ राव की पत्नी पल्लवी की। इसमें फोटो यह तारीख और तस्वीर कभी नहीं भूलेगी। हाथों में चूड़ा पहने इस नवविवाहिता के भीतर की चीत्कार उसके चेहरे पर पड़ी जा सकती है। पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार की दोपहर यह जोड़ा उन सैकड़ों परिवारों में शामिल था, जो वहां हंसी-खुशी, उल्लास के बल जी रहे थे। अचानक आए आतंकियों ने घेरकर जो ताबड़तोड़ गोलीबारी की, उसमें दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई,

पति के शव के पास बैठी महिला देशव्यापी शोक का प्रतीक नजर आ रही है।

अमित शाह ने श्रीनगर पहुंच संभाला मोर्चागृह मंत्री अमित शाह आतंकी हमले के बाद कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए देर शाम श्रीनगर पहुंचे। गृह मंत्री ने इससे पहले एक्स पर लिखा, इस जघन्य आतंकी कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। हम उन्हें कठोरतम दंड देंगे। सूत्रों ने बताया कि हमले की जानकारी मिलने के बाद सऊदी अरब की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने शाह से बात की और उन्हें तुरंत जम्मू-कशमीर का दौरा करने को कहा।पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पर्यटकों की मृत्यु की सूचना दुखद है। यह घटना निदनीय है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूँ। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है। आतंक के विरुद्ध पूरा देश बिहार निवासी आईबी अफसर को पत्नी-बच्चों के सामने मार डालाश्रीनगर, एजेंसी। पहलगाम आतंकियों नेविहार निवासी आईबी अफसर मनीष रंजन को मार डाला। मनीष हैदराबाद में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात थे और पत्नी और दो बच्चों के साथ छुट्टी मनाने पहलगाम गए थे। पत्नी और बच्चों के सामने ही आतंकियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया।मनीष ने पत्नी और अपने बच्चों को बचा लिया: मनीष रंजन ने जब गोलियों की आवाज सुनी तो उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों को विपरीत दिशा में भागने को कहा। परिवार वहीं अलग हो गया। उन्हें गोली मार दी गई।पत्नी और बच्चे सुरक्षित हैं।नौसेना अफसर की भी हत्याः आतंकियों ने इस हमले में भारतीय नौसेना के 26 वर्षीय अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को भी मौत के घाट उतार दिया। वे हरियाणा के रहने वाले थे।

बताओ इस बच्चे की क्या गलती है ?इसके पिता को इसके सामने ही गोली मार दी गई.एक मासूम बच्चे के सामने उसके पिता का पेंट खोलकर चेक किया और इसलिए गलियों से भून दिया गया क्योंकि वो #हिंदू था

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!