हस्तिनापुर संवाद सूत्र

हस्तिनापुर मैं चल रहा नगर पंचायत के द्वारा पुरानी सड़कों को नवीनीकरण करने का निर्माण कार्य जिसमें हस्तिनापुर चेयरपर्सन सुधा खटीक द्वारा आज पूजा अर्चना कर निमार्ण कार्यों आगे बढ़ाया गया जब हमारी टीम वहां पहुंची तो वहां पर चेयरपर्सन सुधा खटीक जी से पुछा कि ये निर्माण कार्य बस एक रॉड का होगा या सभी जगह होगा उन्होंने बताया कि सभी जगह हस्तिनापुर की सड़कों का किया जाएगा जब पूछा गया किया यह पर मार्किट के लोगों द्वारा सरकारी जगहों का अवैध रूप से सड़क की जगह का अतिक्रमण कर रखा है इसके विषय मैं आपका किया ख्याल है ये हटाया जाएगा या नहीं तो चेयरपर्सन सुधा खटीक जी ने जवाब दिया नहीं उसे नहीं हटाया जाएगा मगर अगर अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा तो वहां की अतिक्रमण करने वाले लोगों के हौसले बुलंद होगे और वो आगे चलकर ओर जादा अतिक्रमण करने पर उतारू हो जायेगे जिसके आगे चलकर रोड़ छोटी हो जाएगी और जाम लगाने जैसी दिक्कत होने लगेगी और हस्तिनापुर की भूमि बस अतिक्रमणकार्यों की ही रहेगी

वीडियो देखें 👇

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!