थाना हस्तिनापुर पुलिस ने हत्या की घटना का छः घंटे में किया पर्दाफाश दो हत्यारोपियो को हत्या में प्रयुक्त आला ए कत्ल के साथ किया गिरफ्तार, सोमवार सुबह मनोहरपुर प्राइमरी स्कूल की बाउंड्री में चंद्रपाल पुत्र कालूराम का शव पड़ा मिला था, जिसके बाद एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए थे, थाना पुलिस घटना के बाद से लगातार हत्यारोपी की तलाश में दबिशें दे रही थी, घटना घटित होने के छः घंटे के अंदर ही थाना हस्तिनापुर पुलिस ने मृतक के बेटे मनीष कुमार की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 120/2025 धारा 103 (1) बीएनएस दर्ज किया गया था, पुलिस ने मनोहरपुर कालोनी के रहने वाले विकास उर्फ विक्की, पुत्र मनफूल, महेंद्र पुत्र रतन को गिरफ्तार किया,। इन दोनों के कब्जे से आला ए कत्ल एक ईंट का अद्दहा भी बरामद किया, पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.। पकड़े गए महेंद्र के खिलाफ आठ तो विकास उर्फ विक्की के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं. अभी हाल में महेंद्र पुत्र रतन सजा काट कर जेल से छूटकर आया था उसके बाद ही उसने चंद्रपाल पुत्र कालूराम की हत्या कर दी जब हस्तिनापुर पुलिस ने प्राथमिक स्कूल में लगे सीसी टीवी कमरे की वीडियो फुटेज निकाली तो उस केश का खुलासा किया गया जिसमें अपराधी को पहचान कर गिरफ्तार करके पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।