हस्तिनापुर क्षेत्र के ग्राम झड़ाका मैं नहीं मिला मजदूर को उसके कार्य करने का पैसा कार्य करने के बाद जब पेमेंट का नंबर आया तो लोकल ठेकेदार से मांगे दस्तावेज मग़र जब कार्य करने के लिए कोई ठेकेदार कार्य करने को तैयार नहीं था तो तब ग्राम प्रधान द्वारा गांव के लोकल ठेकेदार को कार्य सौंप दिया गया जब उसके कार्य होने के ठेकेदार ने अपने कार्य के पैसे मांगे तो ग्राम प्रधान के द्वारा चलकी दिखाई गई और उसे दस्तावेज मांगे गए किया एक मजदूर जो कि उसका कार्य कड़ी धुप मैं ओर कड़ी ठंड के मौसम में अपने परिवार का जीवन पोषण मजदूरी करके चलाता उसे इन जैसे प्रधानों के द्वारा गरीबों का हक मारता है आपको बता दे कि ये ग्राम प्रधान पहले भी किसी कार्य बस जांच मैं दोषी पाए गए है जिसके बाद इन्हें कुछ समय के लिए निलंबित भी कर दिया गया ता ओर अब भी ये दूसरा कार्य इनका नजर आया हैं मगर सरकार या उच्च अधिकारी इस बात पर गौर नहीं कर रहे है जिसके कारण इनका आतंग बढ़ता जा रहा है ।