संवाददाता श्रवण कुमार सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज 3 हज़ार से परियोजनाएँ बेसिक शिक्षा विभाग के लिए लोकार्पित की हैं। सीएम योगी के लखनऊ में आयोजित इसी कार्यक्रम को ऑनलाइन माध्यम से रायबरेली में भी आयोजित किया गया

रायबरेली के प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने रायबरेली के बेसिक शिक्षा विभाग में किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि ज़िले में अच्छा कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि ज़िले में लगभग 23 सौ प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल हैं जिनमें निपुण की स्थिती अच्छी होने के साथ ही कायाकल्प के तहत बड़ी संख्या में विद्यालयों को लिया गया है। उन्होने कहा कि कुछ विद्यालय कायाकल्प के तहत बच गए हैं उन्हें भी जल्द ही लिया जायेगा। दरअसल सीएम योगी ने आज 3 हज़ार से परियोजनाएँ बेसिक शिक्षा विभाग के लिए लोकार्पित की हैं। सीएम योगी के लखनऊ में आयोजित इसी कार्यक्रम को ऑनलाइन माध्यम से रायबरेली में भी आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री राकेश सचान मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। गोपाल सरस्वती स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर समेत भाजपा की सदर विधायक अदिति सिंह, ऊँचाहार के विधायक मनोज पाण्डेय व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इस मौके पर निपुण भारत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। यहां पहुंचे प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ रायबरेली भी बेसिक शिक्षा में अच्छा कार्य कर रहा है और जो कमी रह गई है उसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। बाइट.. राकेश सचान.. प्रभारी मंत्री

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!