हस्तिनापुर क्षेत्र में सरकारी जमीन में लगे सरकारी शीशम के पेड़ काट लिए ।मेरठ । हस्तिनापुर क्षेत्र के सड़क लतीपुर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से शीशम के 40 पेड़ काटे जाने की खबर सामने आई है इस पर वन विभाग ने रोक लगाने की बजाय चुप्पी सदली है हस्तिनापुर रोड लातीपुर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने खेतों में जा रहे रास्ते में सरकारी भूमि मैं लगे पेड़ सभी शीशम के काट दिए गए जो की रात के अंधेरे में खेत मालिक ने अपने बताकर शीशम के 40 पेड़ कटवा डालें जब इसकी सूचना का पता चला तो इसकी सूचना राज्य से विभाग को दी तो अब तक चुप्पी शादी हुई है कोई कार्रवाई अब तक इन पेड़ कटान वाले पर नहीं हो पाई है।