संवाददाता श्रवण कुमार

रायबरेली के खीरो थाना क्षेत्र के महारानीगंज में बीते सप्ताह हुए सनसनीखेज व्यापारी हत्याकांड को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल जारी है। व्यापारी सुखदेव की गोली मारकर हत्या और उनकी पत्नी की हालत गंभीर होने के बाद जहां राजनीतिक दलों द्वारा केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं, वहीं अब पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने सामने आकर पीड़ित परिवार की मदद की है। पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने आज पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हरसंभव सहायता का भरोसा दिया और आर्थिक रूप से सहयोग करते हुए 50-50 हजार रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान पूर्व विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह मामला बेहद दर्दनाक है और प्रशासन को जल्द से जल्द हत्यारों का खुलासा कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह से भी इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि व्यापारी सुखदेव की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी लखनऊ एम्स में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं।

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!