शनिवार को कस्बे के जैन इंटरनेशनल स्कूल में इन्वेस्टर सेरेमनी मनायी गयी जिसमें विद्‍यालय की विभिन्न कक्षाओं में हैड ब्वॉय हैड गर्ल वाइस कैप्टन का चुनाव ईवीएम से किया गया। चुनाव से पूर्व सभी प्रतिभागियों ने अपना चुनाव प्रचार भी किया। चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को विद्‍यालय की प्रधानाचार्या ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस अवसर पर थाना हस्तिनापुर के थाना प्रभारी रामप्रकाश शर्मा‚ श्री आत्मानंद जैन इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार जैन सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इन्होने बच्चों को उनके पदानुक्रम के संबंध में विभिन्न जानकारियां देकर उनके दायित्व के बारे में भी समझाया एवं अनुशासनात्मकपूर्ण चुनाव की बधाई भी दी साथ ही चुनाव प्रक्रिया की भी जानकारी दी। बच्चों में इस अवसर पर विशेष उत्साह नजर आया।

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!