हस्तिनापुर मे दीपक नाम पिता सर्गीय मुन्ने युवक जो की बंगाली बाजार मत्स्य मार्किट मे गुमने के लिए आया था जो की इंचॉली के पास बहचोला ग्राम का रहने वाला था वह अपने साथियो के साथ बाइक पर बिच मे बैठकर आया था जिसमे की वह बंगाली बाजार के चोपले के एक पेड़ के पास बेठा हुआ था जिसमे युवक ने बताया की तेज रफ़्तार एक थार कार आई और दीपक के ऊपर चढ़ा दी दीपक पैर से अपाहिज होने के कारण वहां से बाग़ नहीं पाया जिसमे उसके सीधे हाथ के ऊपर से ग़ाड़ी का ठायार चढ़ गया उसके साथियो ने बताया की कार को तेज आता देख वे तो वहां से बाग़ गए मगर अपाहिज दीपक पुत्र सावर्गीय मुने पैर से अपाहिज होने के कारण वहां से नहीं बाग़ पाया थार कार के मालिक को रोका तो वह वहां पर नहीं रुका जिसमे उन्होंने उसकी कार के नम्बर का छाया चित्रण अपने मोबाईल मे ले लिया उसके बाद दीपक के साथियो ने प्राथमिक सामुदायिक केंद्र हस्तिनापुर मे उसे ले गए इसके बाद वहां पर उसको डॉक्टरी कराने लगे जिसके बाद वहां पर जिसने अपनी कार से एक्सीडेंठ किया था वहां पर आकर बेबी नर्सिंकग होम हस्तिनापुर के साहूकार डाक्टर उसको धमकाने लगे और जिसमे की दीपक एक तो पहले से अपाहिज था और उसके ऊपर अपनी लग्जरी कार चढ़ाने के बाद उसको धमाकाने हस्तिनापुर प्राथमिक समुदाय केंद्र में पहुंच गए जिसमें पीड़ित के साथियों ने थाना हस्तिनापुर को लिखित तहरीर दी थाना प्रभारी हस्तिनापुर का कहना है की मामले की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी दोषियों को नहीं बक्शा जायेगा पीड़ित दीपक को मेरठ मेडिकल के लिए प्राथमिक समुदाय केंद्र हस्तिनापुर के दुवारा रेफर कर दिया गया है

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!