Pidit parivar

खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ क्षेत्र के थाना बहसूमा में 21.7.2025 को रात्रि 10:30 बजे दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर जाकर मारपीट की और घर में घुसकर तोड़फोड़ और घर में रखी नगदी भी ले गए और घर में छोटे बच्चों वह घर में जो महिलाएं थी उन पर भी मारपीट की गई बच्चों ने बताया वह हाथ जोड़ते रहे मगर कोई भी रहम दूसरे पक्ष में नहीं की जिसमें बच्चों ने बताया कि उनके सामने एक महिला के ऊपर सर पर तमंचे की बट मार दी वहीं दूसरी तरफ जिस लड़की के सर पर तमंचे की बट मारी गई उसने बताया कि बट मारने के बाद उनके बेड पर उसे तमंचे को रखकर वीडियो बनाई और तोड़फोड़ करकर चले गए आईए देखते हैं ब्यूरो रिपोर्ट

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!