दैनिक इंडियाहस्तिनापुर (मेरठ): रविवार और सोमवार की दरमियानी रात लगभग 1 बजे हस्तिनापुर क्षेत्र की मध्य गंगा नहर में एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया। राहगीरों ने नहर में टेंपो गिरा देखा तो उसमें लाइट जलती दिखाई दी। उन्होंने तुरंत थाना पुलिस को सूचना देने की कोशिश की, लेकिन बताया गया कि थाने का संपर्क नंबर बंद था।स्थानीय लोगों के अनुसार, थाने का नंबर शाम से ही निष्क्रिय था, जिसके कारण पुलिस को सूचना समय पर नहीं मिल पाई। इसके बाद दो युवकों ने मौके से जाकर थाने और 112 डायल पर सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय मीडिया कर्मियों और ग्रामीणों की मदद से नहर में फंसे घायल व्यक्ति को बाहर निकाला गया और तेजी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अनिल कुमार उम्र लगभग (50) वर्ष), बताई जा रही है निवासी माखनगर, के रूप में हुई है।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट परिजन भी मौके पर पहुंच गए ग्रामीणों का कहना है कि यदि थाने का नंबर सक्रिय होता, तो अनिल कुमार की जान बचाई जा सकती थी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसे के समय टेंपो में और लोग सवार थे या नहीं। समाचार लिखे जाने तक टेंपो नहर में डूबा हुआ था और उसे निकालने के लिए अभियान जारी था।स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि थानों के संपर्क नंबर हर समय सक्रिय रखे जाएं, ताकि आपात स्थिति में तुरंत सहायता मिल सके। इस हादसे ने पुलिस जिम्मेदारी और सिस्टम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं टेंपो को बाहर निकालने बाद व्यक्ति के परिजनों ने बताया की वो समय से ही घर से निकल गए ते दीपक नाम का व्यक्ति अनिल कुमार उम्र लगभग (50) वर्ष के साथ था मगर व्यक्ति अकेला मिला व्यक्ति के परिजनों ने बताया की दीपक की पहनने वाली चपल टेंपो मैं मिली जिसकी पहचान गांव के लोगो और दीपक के घर वालो ने करी 20/10/25 की सुबह 5 बजे हस्तिनापुर थाना पुलिस और बहसुमा थाना पुलिस ने दीपक को दबीश कर पूछताछ के लिए थाना बहसुमा पुलिस ले गई अभी पुलिस जांच मैं जुटी हैँ जल्दी ही अपराधी को पकड़कर केश का खुलासा करेंगी।

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!