जब मजदूरों का होगा विकास, तब विश्वभर में तरक्की का होगा प्रकाश।

मजदूर है मजबूर नहीं, यह कहने मे उन्हें कोई शर्म नहीं।•जो बनाते इमारतें भव्य हैं, उन्हें सम्मान देना हमारा कर्तव्य है।• मजदूर के हक मे भी सम्मान है।● समाज के हर निर्माण की जरुरत हैं, मजदूर मेहनत और ईमानदारी की मूरत हैं।इस दिन हम दुनिया भर के सभी श्रमिकों को उनके प्रयासो और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद दिया जाता है पर आज एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी को तहसीलदार मवाना के द्वारा तहसील मवाना में दिया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के स्थानीय निकायों के मजदूर की समस्याओं के संबंध में अवगत कराया गया और मांग की गई आज मजदूर दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की स्थानीय निकाओं में कार्यरत व जिला पंचायत विभाग में कार्यरत या अन्य सरकारी विभागों का रथ मजदूरों के हित को ध्यान में रखते हुए निम्न समस्याओं का समाधान करने की कृपा करेंगे ज्ञापन देने वालों में प्रभु दयाल बाल्मीकि पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश मास्टर चंद्रशेखर आजाद जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस मेरठ मनोज कुमार अध्यक्ष शाखा मवाना राकेश गहलोत महामंत्री मवाना सुनील कुमार अनिल कुमार राजेंद्र बाल्मीकि विशाल वाल्मीकि राकेश वाल्मीकि जितेंद्र बाल्मीकि ललित वाल्मीकि सभी लोग ज्ञापन देने में उपस्थित रहे

0

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!