उत्तर प्रदेश।रायबरेली

संवाददाता श्रवण कुमार ।

रायबरेली पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए एक हत्यारोपी को मय आला कत्ल में किया गिरफ्तार मामला महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर गांव का था जहां 3 जून को तेज बहादुर की ट्यूबवेल पर फावड़े से काटकर हत्या कर दी थी दिनदहाड़े हुए हत्याकांड से पूरे जिले में हड़कंप मच गया, पुलिस अधीक्षक ने हत्या कांड के जल्द खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया था पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव के ही मृतक के दूर के रिश्तेदार राम मनोहर को पूछताछ के लिए उठाया पुलिस के द्वारा थोड़ी कड़ाई से पूछताछ करने पर राम मनोहर ने जो कहानी बताई उसे पुलिस वालों के होश उड़ गए राम मनोहर ने बताया कि 18 अप्रैल 2025 को उसकी बेटी की शादी थी लेकिन मृतक तेज बहादुर मेरी बेटी के ससुराल वालों को जहर खाने की झूठी सूचना लेकर शादी तुड़वाने की कोशिश की थी लेकिन किसी तरह मान मनौवल के बाद बेटी की शादी संपन्न हो गई थी तभी से मैंने तेज बहादुर को ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी अपनी योजना के तहत 3 जून को मैं तेज बहादुर के ट्यूबवेल पर पहुंचा वह पिपरमेंट की टंकी की सफाई कर रहा था मैंने ट्यूबवेल की कोठरी में रखे फावड़े को निकाल कर पीछे से तेज बहादुर की गर्दन पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई इसके बाद मैं घटना स्थल से फरार हो गया पुलिस ने पकड़े गए आरोपी राम मनोहर के पास से हत्या में प्रयुक्त फावड़े को बरामद करके न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

बाइट संजीव कुमार सिन्हा

अपर पुलिस अधीक्षक।

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!