भाजपा की 4 इंजन की सरकार में किया जा रहा हस्तिनापुर में पर्यटन विभाग के द्वारा भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार ठेकदार को नहीं है किसी का भी डर खुले धड़ाके चल रहा बिना मानक के कार्य किया जा रहा पीली ईंटों का इस्तेमाल पहले भी मीडिया के माध्यम से बताया गया था कि निमार्ण कार्य सही नहीं हो रहा है मगर किसी अधिकारी ने नहीं सुनी इसका नुकसान हस्तिनापुर में पहली बारिश में देखने को मिला अब पहले बारिश में ही पीली ईंटों से बनी स्मारक दीवार गिर गई जिसे मीडिया के माध्यम से दिखाया भी गया मगर अब तक भाजपा राज में भ्रष्टाचार को रोक नहीं गया एक तरफ तो सरकार भारत को भ्रष्टाचार मुक्त में लगी है दूसरी तरफ कुछ मंत्री भ्रष्टाचार में लुप्त होकर अपनी जेब फुल करने में लगी हुई है आखिर कब होगा भारतीय भ्रष्टाचार मुक्त ?

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!