हस्तिनापुर में नगर पंचायत के द्वारा विकास कार्य तेजी से कराया जा रहा है जिसमे की आने वाले समय में हस्तिनापुर में चारों तरफ विकास कार्य दिखेगा अभी कहीं पर सड़के तो कहीं पर नालों का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें की हस्तिनापुर में कहीं भी चलने और पानी की निकासी निकालने में कोई भी दिक्कत ना हो हस्तिनापुर चेयरपर्सन का कहना है की हस्तिनापुर में अभी और बहुत से विकास कार्य होने है जल्दी से जल्दी हस्तिनापुर में विकास कार्य कराया जाएगा और हस्तिनापुर में डिवाइडर रोड भी बनाई जाएगी जिससे कि हस्तिनापुर को एक अलग ही पहचान मिलेगी हस्तिनापुर चेयरपर्सन सुधा खटीक हस्तिनापुर को विकास की ओर निरंतर ले जाने का काम कर रही है और हस्तिनापुर को विकासशील हस्तिनापुर बनाना है
