संवाद दैनिक इंडिया टीवी न्यूज़

हस्तिनापुर क्षेत्र के राज्य मंत्री विधायक के द्वारा एक वीडियो में जो की ग्राम पांची स्थित एमएस हरिटेज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा महाभारत काल में हुए हस्तिनापुर के राज दरबार में द्रोपती का चीर हरण का जो मंचन प्रस्तुत किया वह अत्यंत मार्मिक था जिसको देकर हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक भावुक हो गए उसके बाद हस्तिनापुर क्षेत्र के राज्य मंत्री एवं विधायक दिनेश खटीक के द्वारा वहां की जनता को संबोधित किया गया था जिसमें वह साफ-साफ वीडियो में बता रहे हैं कि मुझे तीसरी बार हस्तिनापुर से विधायक नहीं बनना है क्योंकि वह जगहा आपको बता दे की द्रोपती के द्वारा श्राप दिया गया था वह श्रपित जगह है वहां पर श्रपित ही रहेगा मगर आपको बता दे की सूत्रों से पता चला जब हस्तिनापुर में वोट मांगने का सिलसिला चल रहा था तो बीजेपी के दिनेश खटीक के द्वारा यही कहकर वोट मांगी गई थी की हस्तिनापुर को द्रोपती के श्राप से हम मुक्त करवरकर रहेंगे यहां पर विकास ही विकास होगा मगर अपने विवादित बयान के कारण यह अब सफाई मीडिया कर्मी पर सौंप दी गई है दिनेश खटीक का कहना है कि मैंने बयान कुछ और दिए थे मगर मीडिया कर्मियों के द्वारा मेरे बयान को तोड़ मोड़कर जनता के सामने पेश किया गया है आईए देखते हैं कि दिनेश खटीक नहीं फेसबुक पर लिखित व्याख्या में क्या लिखा है

हस्तिनापुर की पावन धरती मेरे लिए सदैव पूजनीय रही है। कल मेरठ के ग्राम पांची स्थित एमएस हेरिटेज स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा महाभारत काल में हस्तिनापुर के राजदरबार में हुए द्रोपदी चीरहरण का जो मंचन प्रस्तुत किया गया, वह अत्यंत मार्मिक था।

हस्तिनापुर की धरती पर द्रोपदी का चीरहरण महिला अत्याचार की सबसे वीभत्स घटना थी, जो महाभारत का कारण बनी। जब दुशासन द्वारा द्रोपदी का चीरहरण किया जा रहा था, तो उस समय सभा में मौन रहने वालों को द्रोपदी ने श्राप दिया था, इसी कारण पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हस्तिनापुर को श्रापित भूमि माना जाता रहा है।

बच्चों द्वारा मंचन के पश्चात मैंने उसी चीरहरण की वीभत्स घटना का जिक्र करते हुए हस्तिनापुर की धरती पर हुए पाप के संदर्भ में यहां की जमीन को श्रापित कहा था। मेरे द्वारा कही गई कुछ बातों को मीडिया में संदर्भ से अलग और गलत रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, जो सत्य नहीं है। हस्तिनापुर मेरी कर्मभूमि है। मेरा संकल्प सदैव हस्तिनापुर के लोगों की निस्वार्थ सेवा करना रहा है और आगे भी रहेगा। इस भूमि और यहां की जनता के प्रति मेरी निष्ठा अटूट है।

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के सशक्त नेतृत्व में हस्तिनापुर की जनता ने यहां के राजनीतिक इतिहास में नया अध्याय रचते हुए प्रदेश में दूसरी बार प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई। इसी ऐतिहासिक जनादेश का परिणाम है कि आज हस्तिनापुर निरंतर विकास की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

यह पूर्ण लिखित व्याख्या दिनेश खटीक जल सकती मंत्री के दुवारा फेसबुक पर लिखी गई है

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!