ब्यूरो फ़लावदा
संवाददाता दैनिक इंडिया टीवी न्यूज़।
दिनांक 22/07/2025 को सुमित भारती युवा जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ के द्वारा अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर कस्बा फलावदा में जाकर मेघराज सैनी के कावड़ सेवा शिविर में पहुंच कर देवभूमि उत्तराखंड से आ रहे ग्राम अटोरा मवाना के कावड़ यात्री को सील्ड देकर और मैडल पहना कर उन सभी शिव भक्त श्रद्धालुओं का स्वागत किया और आशीर्वाद प्राप्त किया हर हर महादेव।