दिनांक 17 सितंबर 2025 को भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा की छह मांगों को लेकर हरिद्वार किसान घाट से दिल्ली के लिए यात्रा का शुभारंभ राजेंद्र चौधरी अजय चौधरी उत्तराखंड अखिलेश चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल सिंह राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय सलाहकार गजेंद्र सिंह तेवतिया आरक्षण का मोर्चा के प्रदेश पर भारी इलियास कुरैशी पूर्व मंत्री पूर्व विधायक प्रभु दयाल वाल्मीकि और पूर्व पुलिस उपाध्यक्ष बचन सिंह सिरोही आदि इस किसान यूनियन की हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक पदयात्रा में उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी स्थानीय पदाधिकारी एवं अन्य दलों के नेता अन्य किसानों के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे की अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सबसे चौधरी ने कहा कि किसानों की मांग को लेकर आज किसान घाट हरिद्वार से दिल्ली के संसद भवन तक किसानों की मांगों को लेकर जो यह पदयात्रा शुरू की गई है हम दिल्ली में किसानों की ओर से एक धरना प्रदर्शन भी करेंगे और किसानों की मांग को मनवाने का कार्य कर रहे हैं यह अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल सिंह ने कहा कि यदि हमारी मांगो को पूरी नहीं करा गया हम दिल्ली में संसद भवन पर धरना देकर अपनी मांग पूरी करायेंगे

हरिद्वार में किसानों का पंहुचा जमवाड़ा
किसानों की मांगों को लेकर हरिद्वार से दिल्ली तक की पदयात्रा में पहुंचे राष्ट्रीय पदाधिकारी जिन्होंने मुख्य रूप से अखिलेश चौधरी चौधरी नरेश पाल सिंह एवं गजेंद्र सिंह तेवतिया बच्चन सिंह सिरोही इलियास कुरैशी उत्तराखंड के किसान नेता राजेंद्र सिंह चौधरी किसान नेता अजय वर्मा सत्येंद्र चौधरी प्रमोद चौधरी बरेंद्र चौधरी ब्रजवीर चौधरी आदि उपस्थित रहे जिन्होंने किसान नेताओं का हरिद्वार में स्वागत किया और यात्रा में भाग लिया

किसने की मांगों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने कहा कि यदि किसानों की मांगे पूरी न मानी गई हम दिल्ली में संसद भवन पर धरना प्रदर्शन करेंगे चाहे कोई भी बात हो हम किसानों की मांग मांगने का कार्य करेंगे यह हमारा संकल्प है यह हमारी यूनियन भारत किसान मोर्चा की मांग है। किसान नेता इलियास कुरैशी पूर्व प्रत्याशी मीरापुर विधानसभा ने कहा कि हम किसानों के लिए तन मन धन से साथ हैं। शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल सिंह ने कहा कि हम यूनियन किसानों के हित एवं सर्व समाज की हर समस्या का समाधान करने का कार्य करेंगे हम पूर्ण रूप से किसान यूनियन के समर्थन एवं पदाधिकारी हैं





किया हैँ किसानों की मांगे
1.गन्ना मूल्य₹500 की घोषणा जाये 2.किसानों का बकाया भुगतान किया जाए 3. 14 दिन के बाद भुगतान पर ब्याज भी दिया जाए4. वाहनों पर लिया जाने वाला टैक्स एक बार लिया जाए टोल रोड टैक्स न लिया जाए और किसानों के ट्रैक्टरों को सीमित अवधि से मुक्त रखा जाए5 स्मार्ट मीटर नहीं लगाई जाए जंगली जानवरों से गुलदार आदि से घायल एवं मृत्यु होने पर किसानों को मुआवजा दिया जाए6. एवं किसानो की फसल बारिश से खराब होने एवं बाढ़ आने पर उनका सर्वे करा कर उचित मुआवजा दिए जाने की छह प्रमुख मांगे हैं