हस्तिनापुर श्रापित है, मुझे यहां से तीसरी बार MLA नहीं बनना: दिनेश खटीक योगेश वर्मा पूर्व हस्तिनापुर विधायक ने दिया करारा जवाब मेरठ की हस्तिनापुर सीट से BJP विधायक और UP के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने पौराणिक ग्रंथों की चर्चा करते हुए हस्तिनापुर को श्रापित बताया। मंत्री ने कहा- ये श्रापित भूमि है, यहां द्रौपदी का श्राप है। यहां कोई और नहीं जीता तो मेरी क्या औकात है? हम यहां 2 बार जीते, क्योंकि देश में PM मोदी और UP में CM योगी जैसे व्यक्ति थे। मैं बार-बार कहता हूं कि इस श्रापित भूमि से तीसरी बार विधायक नहीं बनना है।राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बता कर लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है यदि यह धरती श्रापित थी तो उन्होंने यहां से दो बार चुनाव क्यों लड़ा साथ-साथ अपनी बहन को गाजियाबाद से यहां लाकर हस्तिनापुर नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ाया जनता इस बार इनको हराने का मन बना चुकी है इसलिए वह इस क्षेत्र को अपमानित कर दूसरी जगह भागने का प्रयास कर रहे हैं
