राज्यमंत्री– जलशक्ति विभाग

, विधायक– हस्तिनापुर विधानसभा, मेरठ (उत्तर प्रदेश)

संवाद सूत्र दैनिक इंडिया टीवी न्यूज़

मेरठ की हस्तिनापुर सीट से BJP विधायक और UP के राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने पौराणिक ग्रंथों की चर्चा करते हुए हस्तिनापुर को श्रापित बताया।

मंत्री ने कहा- ये श्रापित भूमि है, यहां द्रौपदी का श्राप है।

यहां कोई और नहीं जीता तो मेरी क्या औकात है?

हम यहां 2 बार जीते, क्योंकि देश में PM मोदी और UP में CM योगी जैसे व्यक्ति थे।

मैं बार-बार कहता हूं कि इस श्रापित भूमि से तीसरी बार विधायक नहीं बनना है।

राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बता कर लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है यदि यह धरती श्रापित थी तो उन्होंने यहां से दो बार चुनाव क्यों लड़ा साथ-साथ अपनी बहन को गाजियाबाद से हस्तिनापुर मैं लाकर हस्तिनापुर नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव क्यों लड़ाया

या ये कहे की हस्तिनापुर मैं जहा देखो वहा पर आज चारो तरफ भरस्टाचार ही भ्र्स्टाचार दिखाही दे रहा है आप जहा भी देखो या भूमिमाफिया के दुवारा अवैध कब्जे किये जा रहे है या अगर कोई निर्माण किआ जा रहा है तो उसमे मानक के दुवारा कार्य नहीं किया जा रहा है

इसलिए हस्तिनापुर की जनता ने इस बार इनको हराने का मन बना चुकी है इसलिए वह इस क्षेत्र को अपमानित कर दूसरी जगह भागने का प्रयास कर रहे हैं

हस्तिनापुर द्रोपती के श्राप से मुक्त नहीं हुआ

राज्यमंत्री– जलशक्ति विभाग

, विधायक– हस्तिनापुर विधानसभा, मेरठ (उत्तर प्रदेश)

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!