हस्तिनापुर क्षेत्र मैं एक पति के द्वारा अपनी पत्नी को बेहरमी से पीटा सुसराल वालो की साजिश के तहत लगाए अपनी पत्नी पर आरोप लड़की के घर वालों को सूचना मिलते ही ही लड़की के घरवाले तुरंत अपनी लड़की को देखने आए देखा तो बहुत बेहरमी से कर रखी ती पिटाई जिसकी सूचना थाना हस्तिनापुर को दी सुबह से शाम हो गई कोई कार्यवाही नहीं हुई लड़की वालो ने बताया कि अब तक भी कोई सुनवाई नहीं हुई है आइए सुनते है लड़की लक्ष्मी की जुबानी ब्यूरो रिपोर्ट दैनिक इंडिया टीवी न्यूज़