हस्तिनापुर मैं 30/04/2025 को पूर्व विधायक राज्य मंत्री प्रभुद्याल वाल्मीकि एवं विपेंदर सुधा वाल्मिकी जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा मेरठ एवं चंद्रकेशकर आजाद वाल्मीकि के द्वारा भारत के प्रथम कतिकारी अमर मातादिन वल्मीकि के विषय में बताया गया और मवाना तहसील सभागार मैं होने वाले 10/05/2025 को शहीद दिवस के कार्यकर्म के विषय मैं बताया और सभी नगर वासियों को निमंत्रण दिया गया और सभी वाल्मीकि समाज को आने के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें मौजूद पूर्व हस्तिनापुर विधायक एवं राज्यमंत्री प्रभुद्याल वाल्मीकि एवं विपेंदर सुधा वाल्मिकी जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा भारतीय जनता पार्टी एवं चन्द्र शेखर आज़ाद वाल्मीकि एवं पूर्व वाइस चेयरमैन हस्तिनापुर अनमोल कुमार पूर्वा एवं सर्व वाल्मीकि समाज वहां मौजूद रहा

