हस्तिनापुर रेंज में वानिकी प्रशिक्षण केन्द्र में गंगा व्याख्यान केन्द्र कक्ष में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया । इस आयोजन में जैन इन्टरनेशल स्कूल, हस्तिनापुर और मदर इन्टरनेशल स्कूल, मवाना के छात्र-छात्राओं, अध्यापिकाओं तथा विश्व प्रकृति निधि , भारत संस्था द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा गौरैया एंव पक्षियों पर व्याख्यान एंव इससे संबंधित वाद विवाद प्रतियोगिता, त्वरित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किये गये । आमंत्रित समस्त विशिष्ट व्यक्तित्वों एंव विद्यालय के छात्र छात्राओं एंव अध्यापिकाओं को वन क्षेत्राधिकारी हस्तिनापुर द्वारा ईको फेडली गौरैया के घोंसले व सकोरे (जलपात्र / भोजनपात्र) वितरित किये गये। इसके अलावा विद्यालय के छात्र छात्राओं एंव अध्यापिकाओं को हस्तिनापुर रेंज परिसर में स्थित नेचर ट्रेल का भ्रमण कराया गया तथा वाच टावर से बर्ड वॉचिंग एंव प्रकृति की सुन्दरता का परिचय कराया गया ।

वीडियो देखें 👇

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!