
संवाददाता विजय सोनी
हस्तिनापुर मैं दो बाइक सवार आपस में टकरा गए टक्कर बाइक इतनी तेज भिड़ी कि युवक घायल हो गया युवक को पास ही हस्तिनापुर सामुदायिक अस्पताल मैं जब भारती कराया गया तो युवक हालत गंभीर होने के कारण आगे मवाना सामुदायिक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया युवक के बताने पर पता चला युवक प्रभात नगर हस्तिनापुर का रहने वाला बताया है जिसका नाम प्रवीण कुमार पुत्र बलबीर सिंह है
0