संवाददाता श्रवण कुमार उत्तर प्रदेश।रायबरेली में दबंगों के हौसले पुलिस की लाख सख़्ती के बावजूद बुलंदी पर ही हैं। पिछले दिनों चन्दापुर थाना इलाके में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया था तो आज बछरावां थाना क्षेत्र का बताये जाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। दस सेकण्ड के इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्टेज पर बार बालाएं नाच रहीं है तभी एक लम्बी कद काठी का युवक जो पहले से स्टेज पर नज़र आता है। देखते ही देखते कमर से तमंचा निकाल कर फायर कर देता है। वायरल वीडियो के बारे में बछरावां एसओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह उन्ही के थाना क्षेत्र का है। वीडियो में दिख रहा युवक मिश्रन के पुरवा का जिसकी तलाश जारी है।