उत्तर प्रदेश मेरठ

हस्तिनापुर के रहने वाला लड़की का पिता जी की हस्तिनापुर के चेतावाली पर रहता है कुछ वर्ष पूर्व उसकी लड़की ने की एक लड़के से प्रेम प्रसंग कर लिया था पिता गरीब और लाचार होने पर पिता ने लड़की की शादी लड़के से करा दी फिर अब कहने लगा कि मेरा यह कार्य नहीं चल रहा में उड़ीसा जा रहा हु लड़की के पिता ने बोला बेटा में अकेला हु मेरी देखभाल भी कोई नहीं करेगा तुम यही पर रहे लो लड़का नहीं माना और अपनी पत्नी ओर बच्चों को लेकर वह चला गया उड़ीसा वहां जाने के उपरांत लड़की का फोन आया बोली पिताजी यहां पर पहली एक ओर लड़की से शादी कर रखी है और मेरे साथ दोखा किया इस लड़के ने पिता दूर बेटा लाचार ता कुछ दिन बीत जाने के बाद लड़का नशे में दूत रहने लगा और लड़की की पिटाई करने लगा फिर एक दिन अचानक रात्रि में लड़की ने अपने पिता को फोन कर दिया कि पिता जी मुझे बहुत मार रहे है आप मुझे ले जाओ यहां से पिता ने कहा अचानक नहीं आ सकता करता हु पेसो का जुगाड अब तुम नजदीकी पुलिस स्टेशन चली जाओ मैं आता हु एक दो दिन में तभी लड़की के पिता ने बताया कि लड़की की चिक की आवाज सुनी और फोन बंद हो गया लड़की के पिता ने काफी मुशक्कत कुलड़की से बात हो जाए पर नहीं हुई फिर शुक्रवार की सुबह लड़की को सुसराल से जमाई का फोन आया और बताया कि आपकी लड़की खेत में पानी देने जा रही तो उसकी खेत में लगी करंट की वायर की चपेट में आने से मौत हो गई पिता की पारो के नीचे से जैसे जमीन निकल गई पिता ने बोला मैं आता हु जमाई ने कहा तुम्हे आने में तीन से चार दिन लग जायेगे मत हम अंतिम संस्कार कर देगे बिचारा पिता अकेला हस्तिनापुर में तड़पता रहा अब हर जगह न्याय मांग रहा है मगर अब तलक कोई भी न्याय नहीं मिला

लड़की की फाइल फोटो 👆

लड़की केa पति विदुर मंडल 👇

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!