गाज़ियाबाद दैनिक इंडिया टीवी न्यूज संवाददाता
दिनांक 25 सितंबर 2025 को भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिक्षक नेता चौधरी नरेश पाल ने कस्बा मवाना में पहुंचने पर बताया कि किसान घाट हरिद्वार से नई दिल्ली संसद भवन के लिए 17 सितंबर2025 को प्रारंभ की गई पदयात्रा हरिद्वार से हाईवे रोड पर रुड़की मुजफ्फरनगर मेरठ होकर गाजियाबाद में पहुंचने पर गाजियाबाद पुलिस एवं प्रशासन ने पदयात्रा को आगे जाने की अनुमति नहीं दी कृषि मंत्री भारत सरकार को ज्ञापन किसनो की छह मांग लेकर दिया जाना था ।जिसमें हमारे मुख्य 6 मांगे गन्ना मूल्य₹500 कुंतल किया जाए इस स्मार्ट मीटर ना लगाया जाए किसानों का गन्ना का भुगतान 14 दिन के बाद होने पर किसानों को उनको उस पर ब्याज दिया जाए जंगली जानवरों गुलदार से घायल या मृत्यु होने पर उचित मुआवजा दिया जाए सभी वाहन पर एक बार टैक्स लेने के बाद फिर टोल टैक्स न लिया जाए संपूर्ण भारत के अंदर किसनो की बाढ़ नष्ट हुई फसलों का सर्वे करा कर उचित मुआवजा दिए जाने की यह 6 मांगे थी जिन्हें लेकर पदयात्रा शांतिपूर्वक दिल्ली जा रही थी जिसे गाजियाबाद में पुलिस प्रशासन ने आगे बढ़ने नहीं दिया और कहा कि कृषि मंत्री भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में नहीं है बाहर गए हुए हैं पुलिस एवं प्रशासन ने कहा कि दिल्ली प्रशासन के माध्यम से आप लोगों को एक प्रतिदिन मंडल को सूचना देकर मिलवाने का कार्य समय लेकर प्रशासनिक स्तर पर किया जाएगा पुलिस और प्रशासन एवं किसान नेताओं की सौहार्द पूर्ण वातावरण में बातचीत मंत्रणा होने के उपरांत भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा एवं अन्य यूनियनों के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता रात में दिनांक 24 सितंबर 2025 को रात्रि 10:00 बजे आपने अपने घरो में आ गये है यदि प्रशासन ने गुमराह किया अपनी बात की वादा खिलाफी की तो फिर दोबारा गाजियाबाद से किसनो की पदयात्रा शुरू की जाएगी यह सभी यूनियनों ने मिलकर निर्णय लिया इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने कहा कि हम किसानों की मांगों को लेकर शांतिपूर्वक पदयात्रा हरिद्वार से दिल्ली जो कर रहे थे किसनो की सही मांगे किसानों का हक दिलाने का कार्य कर रहे हैं हमारा ज्ञापन प्रशासन ने गाजियाबाद में ले लिया है वह भी अपने स्तर से भारत सरकार के कृषि मंत्री को भिजवाने का कार्य करेंगे यह उनकी जिम्मेदारी भी है और उसे हम पूरा जरूर करेंगे और आगे भी संघर्ष जारी रहेगा। राष्ट्रीय संगठन मंत्री सनी चौधरी ने कहा हरिद्वार से गाजियाबाद तक सभी पदाधिकारी बहुत अनुशासन में सबका ध्यान रखते हुए हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एकता सभी किसानो ने भाईचारे से बहुत शांतिपूर्वक यह पदयात्रा की सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बधाई के पात्र है किसनौ की लड़ी लड़ाई और संघर्ष जारी रहेगा मांग मनवाकर ही रहेंगे। राष्ट्रीय सलाहकार गजेंद्र सिंह तेवतिया ने कहा कि हमारा संगठन बहुत अनुशासित शांतिप्रिय है इसलिए हम प्रशासन के समझौते के तहत अपने घर लौट आए हैं। प्रशासन द्वारा तय समय के अनुसार दिल्ली में ज्ञापन जरूर दिया जाएगा। प्रशासन के साथ-साथ हम भी अलग से अपना ज्ञापन प्रशासन के माध्यम से किसानों का प्रतिनिधिमंडल देगा।