हस्तिनापुर क्षेत्र मैं निकली गई राम बारात शोभा यात्रा जिसमे सभी अपने अपने डीजे को लेकर शोभा यात्रा मैं आए ओर जिसमे थाना प्रभारी हस्तिनापुर ने मोके पर सभी डीजे को चेक किया की काही डीजे के मलिकओ ने कोई पवॉर बेस वाली मसींन जिससे ज्यादा तेज आवाज निकलती हो ओर जिससे ज्यादा बेस आता हो क्युकी ज्यादा तर देखा जाता है की ज्यादा मात्रा मे बेस बजाने पर ह्रदय के रोग वाले व्यक्तियों को ह्रदय मे दिक्कत आ जाती है जिसमे ह्रदय गति रुकने पर व्यक्ति की मीरत्यू भी हो सकती है ओर दूसरी तरफ ज्यादा मात्र मैं बेस बजाने पर काच से बनी वस्तु एव कार के सीसे भी टूट जाते है इस तरहा की होने वाली आपदा को थाना प्रभारी हस्तिनापुर ने मोके पर जाच कर सभी के डीजे मे से एक्स्ट्रा बेस बनाने वाली मशीन एव बेस वाले बॉक्स को बंद करवा दिया जिससे किसी को कोई परेसानि राम बारात शोभा यात्रा के चलते उठानी ना पड़े ओर नियम मैं बताया की कोई भी सम्प्रदाईक सॉन्ग नहीं बजाएगा जिसमे दूसरे के समाज या धरम को नीचा सॉन्ग के माध्यम से दिखाया जाए ऐसे डीजे मे बजने वाले सॉन्ग पर भी बेन लगाया गया नियम को उलँगन करने वाले पर 7 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा इन नियमों के चलते हस्तिनापुर मे शोभा यात्रा निकाली गई हस्तिनापुर की जनता ने राम बरात शोभा यात्रा का स्वागत किया ओर सभी को व्यंजन एव जलपान वितरित किया गया एव शोभा यात्रा धुम धाम से निकली गई ।

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!