लोकेशन रायबरेली
संवाददाता श्रवण कुमार
र-लग -रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हुए बाइक सवार बदमाशएंकर रायबरेली लालगंज कस्बे के बेहटा चौराहा स्थित हनुमान मंदिर के पास चिक मंडी रोड पर रविवार शाम करीब 7:30 बजे बाइक सवार तीन बदमाश एक व्यक्ति से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुट गई है। मैदेमऊ गांव निवासी अमर बहादुर सिंह के बेटे हनी का तिलकोत्सव बेहटा चौराहा स्थित एक गेस्ट हाउस में हो रहा था। इसी दौरान कार्यक्रम में मौजूद पुरोहित के कहने पर अमर बहादुर सिंह कपूर लेने गेस्ट हाउस से बाहर निकले। जैसे ही वह पास की दुकान की ओर बढ़े, पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाश उनका बैग छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। बदमाशों का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
बाइट अमर बहादुर सिंह