हस्तिनापुर विधान सभा क्षेत्र 45 मिशन 2027 को लेकर मवाना मे समाजवादी पी डी ए चौपाल का आयोजन किया गया।संवाददाता दैनिक इंडिया।हस्तिनापुर क्षेत्र मवाना में पी डी ए चौपाल का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य व्यक्तिगत रूप से हस्तिनापुर के देहात क्षेत्र गाँव बस्तौरा नारंग और गाँव लुकधड़ी हस्तिनापुर मवाना मे जन जन से मिलकर व उनकी परेशानियों, उनके दुख – दर्द को जानना और क्षेत्र की समस्याओं का समाधान समाजवादी पार्टी सरकार आने पर करेंगी और समाजवादी सरकार की किया नई नई नीति के साथ उत्तर प्रदेश मे कार्य करेंगी, प्रभुदयाल वाल्मीकि के द्वारा बताया गया की समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर समाजवादी पार्टी सभी की शिकायतों पर कार्य करेंगी और सभी की परेशानी दूर करने का कार्य करेंगी सरकार की योजनाओं के माध्यम से और व्यक्तिगत रूप से जनता की मूल समस्याओं का समाधान समाजवादी पार्टी हस्तिनापुर क्षेत्र के जन जन की सेवा करने के लिए तत्पर रहेगी तथा जो भी क्षेत्र की तमाम समस्याएं हैं हमारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा गरीब और बेबस एवं असहाय लोगों के साथ खड़े रहते हैं ऐसे ही जनकल्याण की बहुत सारी योजनाओं को समाजवादी पार्टी ने चला रखा था, जिसको केंद्र सरकार ने बंद कर दिया गया था मगर अगर दोबारा समाजवादी पार्टी को मौका मिलता है तो सरकार अपनी दुवारा की गई तुर्ति को खत्म करके और भी अच्छे कार्य एवं सेवा देने का कार्य करेंगी एवं सभी के जन के लिए तत्पर खड़ी रहेगी प्रभुदयाल वाल्मीकि ने बताया कि मेरा प्रयास होगा हमारी सरकार की योजनाओं का लाभ क्षेत्र की जनता व जन जन तक पहुंचे और सभी जन की समस्याओ का हाल हो सके।

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!