संवाददाता दैनिक इंडिया।सोलर प्लेट की सफाई के दौरान होने वाले हादसे से बचाव।अली मुराद नामी व्यक्ति सोलर प्लेट को गीले कपड़े से साफ़ करते हुए करंट लगने की वजह से इंतकाल कर गया। बहुत से लोगों का ख़याल है कि सोलर प्लेट से करंट नहीं लगता, इसलिए घर वाले अक्सर बच्चों या अन्य व्यक्तियों को सोलर प्लेट साफ़ करने के लिए कह देते हैं। कृपया, सोलर प्लेट को गीला कपड़ा लगा कर साफ़ **न करें**, और अगर मुमकिन हो तो सफाई रात के वक़्त करें, ताकि इस किस्म के अचानक हादसे से बचा जा सके। इस संदेश को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें, ताकि किसी मासूम इंसान की जान बचाई जा सके।