हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति जिसका नाम रूपचंद विश्वास है उसकी धर्मपत्नी रंजीता विश्वास 8।7।2025 को प्रातः 9:00 बजे अपने आशिक के साथ फरार हो गई जिसमें जब उसका पति अपने मजदूरी के कार्य से लौट कर घर पर आया तो पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी शोर मचा हुआ था प्रार्थी रूपचंद विश्वास ने सोचा कि किस लिए भीड़ वे शोर मचा हुआ है तो पता करने पर पता चला कि रूपचंद की पत्नी रंजीता विश्वास अपने आशिक समीर बाला के साथ फरार हो गई है जब रूपचंद विश्वास ने अपने घर की तलाशी ली तो पता चला कि घर में रखें पुश्तैनी जेवरात व कुछ नकदी लेकर भी गई है और रूपचन्द के द्वारा मजदूरी करकर एक-एक पैसा जोड़कर अपनी पत्नी के अकाउंट में रखा हुआ था जिसकी धनराशि जुड़कर ₹200000 हो गई थी रूपचंद विश्वास ने बताया कि उसे पहले मोहल्ले वालों ने इस बात के विषय में बताया था कि उसकी पत्नी किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग में लगी हुई है उसने अपनी धर्मपत्नी को समझाया और कहा कि अब हमारी लड़की की शादी हो चुकी है एक लड़की घर में कुंवारी है और एक बच्चा है यह सब बातें अच्छी नहीं होती तो आप यह कार्य मत कीजिए उसके समझाने पर उसकी पत्नी ने कहा कि ठीक है मैं यह कार्य फिर दोबारा नहीं करुंगी फिर वह निफराम होकर अपने मजदूरी के कार्य पर जाने लगा और अपनी पत्नी के बैंक शाखा भारतीय स्टेट बैंक में पाई पाई कर जोड़ने लगा जिससे कि आने वाली बेटी की शादी के लिए पैसे जोड़ा जा सके और अपनी बेटी का विवाह सही प्रकार से कर सके इस मौके का फायदा उठाकर जो की जोड़े गए 2 लख रुपए रंजीत विश्वास के खाते में जमा थे वह अपने आशिक को बात कर दोनों घर से फरार हो गए और पुश्तैनी जेवरात भी लेकर चले गए अब तक भी उनका पता नहीं चल पाया है जिसकी सूचना थाना हस्तिनापुर को लिखित तहरीर में दी गई थी अब तक भी इसका पता नहीं चल पाया है और पत्नी रंजीत विश्वास के द्वारा बैंक या किसी और संस्थान के द्वारा पैसे 25000 भी निकाले जा चुके हैं जिसका पता खाते में लगे मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा पता चला है कि खाते से पैसे निकाले गए हैं।

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!