हस्तिनापुर क्षेत्र में पर्यटन विभाग के द्वारा हस्तिनापुर सौंदर्यकरण किया जा रहा है जिसमें हर जगह तहर तरह के स्तंभों का बनाने का निमार्ण कार्य चल रहा है मगर कहने को तो कार्य में पंद्रह करोड़ सरकार के द्वारा आया है मगर देखा जाए तो मानक के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है सारा सरकार के द्वारा आया पैसा भ्रष्टाचारो के पेट में जा रहा है जिसकी सूचना वे प्रसारण दैनिक इंडिया टीवी न्यूज़ के माध्यम से जनता व उच्च अधिकारी को दिखाया वे जानकारी दी जा रही है आज ये देखने को भी मिल गया जिसके कारण मानसून की पहली बारिश में ही असलीयत सामने आ गई पहली बारिश भी लाखों की लगत से बना स्तम्भ नहीं जेल पाया ओर छती ग्रस्थ होकर जमीन पर गिर गया कहना ये है कि कब तक सरकारी अधिकारियों की आंखे बंद रहे गई कब होगे अधिकारी फ्लोवर से फायर ?