गिरफ्तार करती मेरठ पुलिस

मेरठ के सौरभ लंदन में मर्चेंट नेवी में जॉब करते थे, वह अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने मेरठ आए हुए थे,पत्नी ने सौरभ को बेहोशी की दवा देकर अपने प्रेमी साहिल शुक्ला को घर बुला लिया, साहिल और सौरभ की पत्नी मुस्कान ने सौरभ की हत्या कर दी, हत्या करने के बाद सौरभ के शव के कई टुकड़े कर ड्रम में डालकर सीमेंट और डस्ट का खोल बनाकर जमा दिया,इस सबके बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ शिमला घूमने चली गई,अब यह जानकारी सामने आई है तब पुलिस ने कार्यवाही शुरू की और दोनों को गिरफ्तार किया।सौरभ और मुस्कान ने साल 2016 में प्रेम विवाह किया था। हत्या के बाद दोनों शिमला घूमने चले गए । 14 दिन बाद पत्नी ने बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए मां की मदद मांगी जिससे हत्या का खुलासा हुआ। दरअसल 26 फरवरी को सौरभ लंदन से घर आया था। चार मार्च को घर के अंदर सौरभ की हत्या कर दी। शव के टुकड़े करने के बाद ड्रम में डालकर ऊपर सीमेंट जमाकर बंद कर दिया। सौरभ के बैंक खाते में छह लाख की रकम थी। वह रकम मुस्कान और उसका प्रेमी शाहिल निकाल नहीं पा रहे थे। तब मुस्कान अपने मायके गौरीपुरा गई। उसने अपनी मां कविता रस्तोगी से बैंक खाते से रकम मांगने के लिए मदद मांगी। तब मुस्कान ने अपनी मां को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उसके बाद कविता रस्तोगी ने ब्रह्मपुरी थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। तब पुलिस ने मुस्कान और शाहिल शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया।

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!