उत्तर प्रदेश, मेरठ : मेरठ शहर गंगानगर में रविवार को डॉ़ मधु का डेंटल स्टूडियों क्लिनिक का उद‌्घाटन किया।डॉ. मधु का डेंटल स्टूडियो डॉ. मधु सिंह (एम.डी.एस.) बी.डी.एस. (स्वर्ण पदक विजेता)एम.डी.एस. (कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री एंड एंडोडोंटिक्स )रूट कैनाल विशेषज्ञ पूर्व सलाहकार: मैक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, नोएडा |फोर्टिस अस्पताल, नोएडा जेपी अस्पताल, नोएडा नेशनल डेंटल सेंटर, नई दिल्ली डॉक्टर मधु सिंह ने बताया कि हमारे मधु का डेंटल स्टूडियों क्लिनिक मैं विशेषज्ञों द्वारा उपचार आरसीटी दाँत के आभूषण पुन: आरसीटी संपूर्ण बाल देखभाल मुस्कान डिजाइनिंग कॉस्मेटिक सर्जरी पीआरपी थेरेपी ताज और पुल ब्लीचिंग प्रत्यारोपण मसूड़ों का कायाकल्प निष्कर्षण भराई ब्रेसिज़ और एलाइनर किया जाएगा डॉक्टर मधु का डेंटल स्टूडियों क्लिनिक के उद्घाटन समारोहों मैं सभी माननीय व्यक्ति मौजूदा रहे।डेंटल से जुड़ी कोई भी जानकारी आप दिए गए नंबर

+91-9528 112 348 पर कॉल करके पूछ सकते है ।

हमारा पता: जी-7(1), अशोक प्लाजा, गंगानगर, मेरठ है।

वीडियो देखें 👇

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!