हस्तिनापुर क्षेत्र में जल निगम के माध्यम से चल रहा जल के निकासी के का कार्य जिसमें 4×4 का हॉल बनाया जा रहा है जिसमें मानक के अनुसार कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है जिसमें बदरपुर की जगह बालू लगाया जा रहा है और अव्वल ईंटों के जगह केवल कच्चा पीला ईट लगाया जा रहा है जिसकी निचली सतह पर कोई रोड़ी बाजारपुर का मसाला नहीं लगाया गया उस पर भी कंजूसी की गई है ओर जबकि शकुन्तला कॉलोनी की रॉड पर बाहरी वाहनों का आना जाना लगा रहता है कुछ दिनों बाद फिर से इसका टूटने का खतरा बना रहेगा और सरकार को दुबारा यह कार्य करना पड़ेगा ओर टूटने के ख़तरे के साथ साथ जनता को भी खतरा बना रहे गा इस चीज का ना ही तो नगर पंचायत के अधिकार कुछ बोल रहे है ना ही नगर के सभासद और अगर ठेकेदारों से बात करे तो बता रहे है मानक में ये ही बोला गया है सरकार से अनुरोध है कि मामले के जांच करे और सही मानक में कार्य कराए और ऐसा सरकार को चुना लगाने वाले को दोबारा ऐसा मौका न दिया जाए कानूनी कार्यवाही की जाएं।