

हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में भू माफिया के द्वारा भूमि पर किया जा रहा अवैध कब्जा आवाज उठाने वाले पर किया धारदार हथियार से हमला नहीं हुई सुनवाई हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में भू माफिया के द्वारा भूमि पर किया जा रहा है जिसमें भूमि मालिक की माता के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया मौके पर भूमि मालिक ने 112 को कॉल कर अपनी जान बचाई जिसके चलते भूमि मालिक की माता जी भू माफिया द्वारा घायल हो गई जिसकी शिकायत थाना हस्तिनापुर में लिखिए तहरी देने जब महिला पहुंची तो उसे एक घंटा इंतजार करना पड़ा महिला आहत होने के कारण दर्द से कराती रही काफी मुश्ककत के बाद महिला हो समुदाय केंद्र हस्तिनापुर मैं डाक्टरी के लिए जाया गया उसके बाद हस्तिनापुर थाना ने महिला की आपकी दर्ज कर ली मगर अब तलक कोई भाई कार्य वही हस्तिनापुर थाने के द्वारा भू माफिया पर कोई भी क़ानूनी करते वही नहीं हुई है जिसके चलते महिला एवं भूमि मालिक पर खतरा बना हुआ है भू माफिया के बाहर रहते उन्हें सभी समय खतरा बना हुआ जिसमें ये भू माफिया के लोगों के ऊपर पहले भी कई कानूनी केश लगे हुए है ना तो अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है