संवाददाता हरि प्रकाश वर्मा
सिंगाही खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देश पर त्यौहारों के मद्देनजर सिंगाही थाने पर नायब तहसील दार निघासन व थानाध्यक्ष सिंगाही के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया पीस कमेटी की बैठक में हिन्दू व मुस्लिम दोनों धर्मो के धर्मगुरु व क्षेत्रीय सम्भ्रांत लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को रखा और सभी अपने त्यौहारों को खुशी से मिल जुल कर मनाने की भी बात की इस पीस कमेटी में थाना प्रभारी अजीत कुमार व नायब तहसीलदार हरीराम व सिंगाही चेयरमैन कय्यूम व मोतीपुर ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह (केडी) व समस्त क्षेत्रीय ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।
