संवाददाता श्रवण कुमार जमीनी विवाद को लेकर बुजुर्ग महिला व पुरुष को आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने पीटा, कैमरे में कैद हुआ दबंगई का वीडियो__________________________लालगंज कोतवाली क्षेत्र के काशीदीन मजरे शोभवापुर पोस्ट अंबारा पश्चिम गांव की घटना जहां पर सहरंगई पर उतारू एक दर्जन से ज्यादा लोगों के द्वारा बुजुर्ग महिला राजवती व बुजुर्ग संतराम यादव के साथ मारपीट की जिसमें महिला को काफी चोटे आई वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है की कैसे चार से पांच लोग महिला व पुरुष के ऊपर हावी हैं मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व 2 तारीख को लालगंज पुलिस मौके पर जाकर जमीनी विवाद का फैसला करा आई थी लेकिन दूसरे दिन निर्माण कार्य के दौरान विपक्षियों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।मारपीट की घटना में शामिल आशीष यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में अपनी सेवाएं हरदोई में दे रहे हैं। जो विभागीय फैसले को ही आईना दिखाते हुए दबंगई पर उतारू हो गए।

By jourpraveenkumar@gmail.com

Dainik india tv news ख़बर सच्चाई की

You missed

error: Content is protected !!