हस्तिनापुर क्षेत्र सी ब्लाक में शराब का ठेका ना खोलने की दी ती मगर जनता की अब तक नहीं सुनी गई फ़िर भी शराब का ठेका खोलने का कार्य चालू है जनता की नहीं सुनी जा रही मौके पर जनता पहुंच गई वहां पर आई शराब के मॉल की गाड़ी को जनता ने वापस कर दिया जो कि ये कार्य आला अधिकारियों का ता मग़र ये कार्य जनता ने किया सरकार को सभी जनता की अपील सुननी चाहिए जिसे आने वाले समय में कोई हानि का सामना ना करना पड़े ये सरकारी शराब का ठेका आबादी वाली जगह को छोड़ कर कही एकांत वाली जगह पर पर सरकारी शराब का ठेका खोलने का कार्य करे जिसे शराब के ठेके के कार्य की वजह से किसी को कोई दिक्कत न हो ।